Baseline Assessment 2022-23 के बारे में आवश्यक जानकारियां एवं प्रश्न पत्र डाउनलोड
नमस्कार साथियों !
शिक्षा विभाग राजस्थान द्वारा जारी विस्तृत दिशा-निर्देशों के अनुसार बेसलाइन असेसमेंट का आयोजन किया जाना निश्चित किया गया है । इस हेतु निम्नांकित बिन्दुओं को ध्यान में रखा जाना आवश्यक है -
1. अंग्रेजी,हिन्दी और गणित विषय का लेना है।
2. विद्यार्थी को दी गई वर्कबुक में लेना है, वर्कबुक नही होने की स्थिति में प्रिन्ट या बोर्ड पर लिखवाकर लिया जा सकता है।
3. विद्यार्थियों को 2 समूहों में बांटना है, कक्षा स्तर वालो (60%से ऊपर प्राप्तांक) को समूह 1 में रखना है और निम्न स्तर (60% से कम प्राप्तांक) वालो को समूह 2 में रखना है।
4. विद्यार्थियों के प्राप्तांको की सूची बनाकर शाला दर्पण पर चढ़ाना है, प्राप्तांक चढ़ाते ही शाला दर्पण पर ग्रुप का विभाजन ऑटोमेटिक हो जायेगा।
5. दोनो समूहों के विद्यार्थियों की सूची विषयाध्यापक अपनी दैनिक डायरी में भी नोट करें।
6. कक्षा 3 से 5 तक का 5 अगस्त तक और 6 से 8 का 9 अगस्त तक लेना है।
7. शाला दर्पण पर प्राप्तांक की एन्ट्री अगले 3 दिवसों में करनी है।
8. प्राप्तांको की एंट्री विद्यालय लॉगिन और स्टाफ लॉगिन दोनो से की जा सकेगी।
9. बेसलाइन असेसमेंट नियत समय पर ही अनिवार्यतः करवाई जावें, कक्षा 3 से 8 तक कोई भी विद्यार्थी वंचित नहीं रहें, यदि कोई स्टूडेंट नियत दिन अनुपस्थित रहता हैं तो 12 अगस्त को बुला कर उस दिन बेसलाइन अवश्य करवाया जाना हैं।
10. यदि किसी क्लास की WB नहीं मिली हैं तो लिंक से डाउनलोड करके, बोर्ड पर आंकलन करवाएं
11. आंकलन का रिकॉर्ड संधारित किया जाकर सुरक्षित रखना हैं।
12. आंकलन के उपरांत परिणाम शाला दर्पण पर अपलोड करना हैं, परिणाम अपडेट करने पर कक्षावार समूह निर्माण स्वत हो जाएगा।
13. शाला दर्पण पर एंट्री स्टाफ लॉगिन के माध्यम से की जानी हैं, विषयाध्यापक मैपिंग के अभाव में कार्मिक के स्टाफ लॉगिन में सम्बन्धित कार्मिक के स्टाफ लॉगिन में छात्र सूची प्रदर्शित नहीं होगी, अतः सभी संस्था प्रधान शत प्रतिशत विषयाध्यापक मैपिंग करवाएं
14. यदि कोई कार्मिक offline कार्यरत हैं तो वो शाला दर्पण में स्कूल लॉगिन के माध्यम से इसकी एंट्री कर सकता हैं।
अतः समस्त पीईईओ, सभी संस्था-प्रधान, कक्षाध्यापक निदेशक महोदय के बेसलाइन सम्बन्धी आदेश दिनांक 02.08.2022 का अच्छे से अध्ययन कर लेवें, विभाग द्वारा निर्धारित दिवस को बेसलाइन आंकलन का आयोजन करवाया जाकर शाला दर्पण पर अपडेट किया जाना सुनिश्चित किया जावें।इसमें किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं कि जाएगी व इसका जिला व ब्लॉक स्तर से सघन निरीक्षण किया जाएगा, आकलन में किसी भी तरह की लापरवाही को गंभीरता से लिया जाएगा !!
हमारी टीम (सीसीई गुरु) के द्वारा कक्षा 1 से 4 तथा कक्षा 6 व 7 के लिए क्रमश: असेसमेंट तथा टेस्ट / परीक्षा के प्रश्न पत्र विभागीय दिशा-निर्देशों में तय मानकों के आधार पर तैयार किये जा रहे हैं...
CCE Guru
0 Comments