नमस्कार साथियों !
शिक्षा विभाग राजस्थान द्वारा जारी विस्तृत दिशा-निर्देशों के अनुसार कक्षा 1 से 5 तक के लिए CCE आधारित मिड टर्म असेसमेंट तथा कक्षा 6 से 8 के लिए विद्यालय स्तर पर ही प्रश्न पत्र तैयार कर अर्द्धवार्षिक परीक्षा का आयोजन किया जाना निश्चित किया गया है । वहीं कक्षा 9 से 12 की अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं जिला समान परीक्षा के अंतर्गत आयोजित की जायेंगी ।
हमारी टीम (सीसीई गुरु) के द्वारा कक्षा 1 से 8 के लिए क्रमश: मिड टर्म असेसमेंट तथा अर्द्धवार्षिक परीक्षा के प्रश्न पत्र विभागीय दिशा-निर्देशों में तय मानकों के आधार पर निम्नानुसार तैयार किए गए हैं :
कक्षा 1 व 2 के लिए प्रश्न-पत्र पूर्णत: पहचान आधारित है । जिसमें विद्यार्थी को पूछे गए प्रश्न के संबंध में केवल सही विकल्प की पहचान करनी है ।
कक्षा 3 से 5 के लिए बहुविकल्पी प्रश्न तैयार किये गए हैं. जिनमें विद्यार्थियों को उचित विकल्प का चयन करना है, मिलान करना है, रिक्त स्थान भरना है तथा सत्य अथवा असत्य कथन की पहचान करनी है । वर्त्तमान परिस्थितियों को मद्देनजर रखते हुए विद्यार्थियों के शैक्षणिक स्तर का विशेष ध्यान रखते हुए ही तय पाठ्यक्रम के आधार पर प्रश्न तैयार किये गए हैं ।
कक्षा 6 से 8 के लिए बहुविकल्पी प्रश्न, लघूत्तरात्मक प्रश्न तथा निबंधात्मक प्रश्नों का भी समावेश भी किया गया है । विशेष बात यह है कि इन सभी प्रश्नों के होते हुए भी परीक्षार्थी को किसी उत्तर-पुस्तिका अथवा अलग से किसी कागज़ की आवश्यकता नहीं होगी । हमारे द्वारा जो एकपृष्ठीय प्रश्न-पत्र तैयार किये गए हैं, उन्हीं में ही सब प्रश्नों के लिए पर्याप्त स्थान छोड़ दिया गया है ।
कक्षा 4 की अर्द्धवार्षिक परीक्षा (Mid Term Assessment) के नमूने के प्रश्न पत्र :
कक्षा 4 मिड टर्म असेसमेंट नमूने के मूल्यांकन प्रपत्र |
||
विषय |
मूल्यांकन प्रपत्र |
|
अंग्रेजी
|
|
|
हिंदी |
|
|
गणित |
|
|
पर्यावरण |
|
अन्य कक्षाओं के नमूने के प्रश्न-पत्र डाउनलोड करने के लिए संबंधित कक्षा पर क्लिक कीजिए :
विनम्र निवेदन : यद्यपि हमारी टीम
द्वारा प्रश्न-पत्र विशेष सावधानी पूर्वक तैयार किये गए हैं, तथापि कुछ मानवीय
त्रुटियाँ रह जाना संभव है । अत: गुरुजनों से करबद्ध निवेदन है कि इस प्रकार की
त्रुटियों को अपने स्तर पर ठीक करें अथवा कमेंट के माध्यम से बताएं ।
नोट: उपर्युक्त प्रिंटेबल फाइल cceguru.com द्वारा तैयार की गयी है. इन्हें किसी भी वेबसाइट पर लगाना मना है. ऐसा करते हुए पाये जाने पर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी. व्हाट्सएप ग्रुप में फाइल्स भेजने के बजाय इस पृष्ठ का लिंक भेजें. धन्यवाद...
CCE Guru
1 Comments
प्रश्न पत्रों के उत्तर उपलब्ध करवा ।
ReplyDelete